संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिये सपा सांसद डिपल यादव को जिताएं

0 minutes, 3 seconds Read
Spread the love
जनसभा के मंच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

जनसभा
————–
________ लोकसभा का चुनाव तय करेगा देश का भाग्य संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए करें मतदान— अखिलेश यादव
__________________
समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सांसद डिंपल यादव के समर्थन में विधानसभा किशनी और करहल में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव देश की जनता का भाग्य तय करेगा यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है यह चुनाव बुलडोजर के खिलाफ नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने का चुनाव है किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाने का चुनाव है इसलिए सभी लोगों को मिलकर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सांसद डिंपल यादव को भारी मतों से जीतना होगा!
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सामने जनता से वोट मांगने के लिए सिर्फ उल्टे सीधे बयान देने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है महंगाई के खिलाफ बोल नहीं सकते बेरोजगारी के खिलाफ बोल नहीं सकते किसानों को उनकी उपज का बाजिव मूल्य दिलाने के पक्ष में बोल नहीं सकते इसलिए उल्टी-सीधे बयान देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं भाजपा नेताओं के बयानों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है!
श्री यादव ने कहा कि भाजपा संविधान बदलकर तानाशाही थोपना चाहती है इसलिए सभी वर्गों के लोगों को लोकतंत्र बचाने के लिए समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीताकर सदन में भेजना होगा समाजवादी पार्टी नौजवानों को रोजगार देगी किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए गारंटी देगी किसानों का कर्ज माफ करेगी गरीबों को आटा और फ्री डाटा देने का काम किया जाएगा!
उन्होंने कहा कि मैनपुरी जनपद नेताजी की कर्म भूमि रही हैं। मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के मतदाता सपा के साथ हैं इस बार समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सांसद डिंपल यादव अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर ऐतिहासिक मतों से जीत हासिल करेंगी इस बात को लेकर मतदाताओं ने जनसभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हाथ उठाकर आश्वस्त किया जनसभा में भारी भीड़ देखकर अखिलेश यादव खुश दिखाई पड़ रहे थे भीड़ के साथ जनता में जोश भी दिखाई दे रहा था जो सपा की जीत का प्रतीक दिखाई पड़ रहा था मैनपुरी में डिंपल यादव अपना पिछला जीत का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं लेकिन यह तय माना जा रहा है कि उनकी जीत पक्की है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *