प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियां दी होतीं तो नहीं देना पड़ता फ्री राशन

0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love
राकेश रागी, चीफ एडिटर

______ सोच समझ कर अपने बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए मतदान जरूर करें
______ धार्मिक और जातिगत जुमलेबाजी से सावधान रहें अपनी समस्याओं के हल के लिए मतदान करें
______ आरक्षण कौन छीन रहा है संविधान को कौन कमजोर कर रहा है इस बात पर मंथन करके मतदान करें

_________ लोकसभा चुनाव के लिए कल तीसरे चरण का मतदान होगा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटावा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस और सपा दलित और पिछड़ों का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर मुसलमान को देना चाहती है इसलिए सपा और कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को सपा पर तीखा निशान साधा और परिवारवाद का आरोप लगाया इसके साथ ही विकसित भारत का सपना भी मतदाताओं को दिखाया कैसा होगा विकसित भारत सबको रोजगार मिलेगा सब शिक्षित होंगे फ्री राशन से सबको मुक्ति मिलेगी मोदी जी ने यह कुछ नहीं बताया रसोई गैस की बात की पेरन महंगाई पर कोई चर्चा नहीं की विकसित भारत में युवाओं को रोजगार की गारंटी होगी इस पर भी जुबान नहीं खोले अपनी सरकार की दस वर्ष की उपलब्धियां गिरने की बजाय सपा और कांग्रेस पर आरोप लगाने में ही उन्होंने सारा समय निकाल दिया।!
नरेंद्र मोदी ने सपा और कांग्रेस के नारे और वादों झूठा बताया सपा और कांग्रेस ने किसानों का कर् माफ करने का वादा किया हैं! जो व्यक्ति पूंजीपतियों का 16 लाख करोड रुपए माफ कर सकता है वह किसानों की खुशहाली की बात नहीं सुन सकता इसलिए सपा द्वारा किसानों का कर्ज माफ करने का वादा नरेंद्र मोदी को झूठा लगता हैं!
भाजपा के नेता नरेंद्र मोदी 2014 में पहली बार जब केंद्र में सरकार बनी तब से वह बराबर प्रधानमंत्री हैं और झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं जनता को गुमराह करने के लिए धार्मिक भावनाएं भड़काने की भी कोशिश कर रहे हैं कांग्रेस पर धर्म के आधार पर आरक्षण देने का आरोप लगाकर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने की कोशिश की जा रही है मोदी 2 करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देने की बात नहीं कर रहे हैं काले धन पर बिल्कुल नहीं बोल रहे हैं अच्छे दिन कब आएंगे यह नहीं बता रहे हैं सिर्फ 5 किलो राशन फ्री देने की बात कह कर 80 करोड लोगों को अपमानित किया जा रहा है अगर मोदी जी ने 10 वर्ष में 20 करोड लोगों को रोजगार दिया होता है तो आज फ्री राशन लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती इसलिए सावधान रहकर मतदान करें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मतदान करें देश के उज्जवल भविष्य के लिए मतदान करें अफवाहों से सावधान रहें धार्मिक और जातिगत जुमलेबाजी से सावधान रहे अपने बच्चों के भविष्य के लिए सोच समझ कर मतदान करें धन्यवाद

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *